मत छोड़ मुझें यूँ तन्हा तू, मेरे इस हाल पर,
कि मैं मौत को गले लगा लूँ, तेरे मलाल पर !
Mat chhod mujhen yoon tanha tu, mere is haal par,
Ki main maut ko gale laga loon, tera malal par !
- तन्हा - अकेला, एकाकी, जिसके साथ कोई न हो
- हाल - दशा, अवस्था, स्थिति, परिस्थिति
- मलाल - दुःख, रंज, खेद, उदासीनता, प्रायश्चित
- Article By. Dharm_Singh
0 टिप्पणियाँ