लोग बिछड़ जाते हैं, और यादें रह जाती है,
'वस्ल' मुमकिन नहीं, फ़रियादें रह जाती है !
Log bichhd jaate hain, aur yaaden rah jaati hai,
'Vasl' mumkin nahin, fariyaden rah jaati hai !
- वस्ल - मिलन, मिलाप, संयोग, मुलाक़ात
- मुमकिन - संभाव्य, संभव, आसान, संभावित
- फ़रियाद - दुहाई, विनती, प्रार्थना, शिक़ायत
- Article By. Dharm_Singh
1 टिप्पणियाँ
हम तो तिनके चुन रहे थे आशियाने के लिए
जवाब देंहटाएंआपसे किसने कहा बिजली गिराने के लिए
हाथ थक जाएंगे क्यों पीस रहे हो मेंहदी
खून हाज़िर है हथेली पे लगाने के लिए
इश्क़ को दर्दे सर कहने वालो सुनो
कुछ भी हो हमने ये दर्दे सर ले लिया
वो निगाहों से बचकर कहाँ जाएगें
अब तो हमने उनके मोहल्ले में घर ले लिया
आए बन ठन के जब वो शाम को
घर देखा जो मेरा तो कहने लगे
अरे आज इतनी तो इसकी तरक्की हुई
कि एक बेघर ने अच्छा सा घर ले लिया 💞